सीएम खट्टर की युवाओं को बड़ी सौगात

चंडीगढ़       
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को प्रदेश के युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर ग्रुप B और C की जॉब के लिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीएम खट्टर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल' के लॉन्च समारोह में हिस्सा लेकर इसका शुभारंभ किया। 

खट्टर ने कहा कि HSSC में किसी भी प्रार्थी को अपना आवेदन फॉर्म बार-बार ना भरना पड़े, इसके लिए One Time Registration portal https://onetimeregn.haryana.gov.in शुरू किया गया है। यह रजिस्ट्रेशन प्रार्थी द्वारा परिवार पहचान पत्र की फैमिली आईडी के आधार पर किया जाएगा।फैमिली आईडी का नंबर डालने से प्रार्थी की सारी डिटेल वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म द्वारा स्वयं उठा ली जाएगी और फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद प्रार्थी के लिए एक यूनिक आईडी नंबर जैनरेट होगी और भविष्य में आयोग में किसी भी पद के लिए आवेदन करने हेतु हमेशा उसी नंबर का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग अपने C और D कर्मचारियों का चयन इसी पोर्टल के माध्यम से करेगा। 

आज से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह पोर्टल 31 मार्च तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि एक ही युवक बार-बार टेस्ट के लिए फॉर्म भरता है और उसे बार-बार फीस देनी पड़ती है। उसके बजाय अब वह 3 साल के लिए एक बार ही एक पात्रता टेस्ट के लिए फीस देगा। वह जब भी आखिरी फीस जमा करेगा उसके तीन साल तक वो वैध रहेगी।इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने सोमवार को बताया था कि हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर कॉलेज विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्टार्ट अप प्रतियोगिता की शुरुआत की है। प्रदेश स्तर पर विजेता विद्यार्थी को पांच लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। 

Source : Agency

15 + 3 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004